संज्ञा की परिभाषा ,भेद, एवं फ्री पीडीएफ (Sangya Ki Paribhasha,Type,and Free pdf)-

हिंदी व्याकरण में संज्ञा एक महत्वपूर्ण टॉपिक है यह सभी प्रकार के ज्ञान जैसे -SSCGD, UPSI, TGT, PGT,etc Exams हो उसमें जरूर आता है हैं तो चलिएदोस्तों संज्ञाके बारे में विस्तार से अध्ययन करते हैं –

संज्ञा की परिभाषा –

यह विकारी शब्द है पूरे ब्रह्मांड में उपस्थित समस्त नाम को संज्ञा कहते हैं अर्थात ” अर्थात ब्रह्मांड में उपस्थित समस्त व्यक्तियों , समस्त वस्तुएं , एवं सभी स्थानों आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं|

जैसे -अनिल, मोबाइल, पेन, आगरा, हिमालय, मुंबई आदि

संज्ञा के भेद-

प्राचीन हिंदी के अनुसार संज्ञा के 5 भेद हैं-

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा

2. जातिवाचक संज्ञा

3. भाववाचक संज्ञा

4. पदार्थ वाचक द्रव्य वाचक संज्ञा

5. समूह वाचक संज्ञा

Note- मूल रूप में संज्ञा दो प्रकार की है-

1. यथार्थ वाचक संज्ञा– दृश्य

2. भाववाचक संज्ञा–अदृश्य

#. आधुनिक हिंदी के अनुसार संज्ञा के तीन भेद-

1. व्यक्ति वाचक संज्ञा

2. जातिवाचक संज्ञा

3. भाववाचक संज्ञा

1. व्यक्ति वाचक संज्ञा (Proper Noun in Hindi)-

जो किसी विशेष व्यक्ति वस्तु या स्थान का नाम बताती है उसे व्यक्ति वाचक संज्ञा करते हैं|

जैसे- ताजमहल, यमुना, गंगा, दिल्ली का लाल किला, हैदराबाद, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश, माउंट एवरेस्ट, अमेरिका, सचिन, चंद्रमा, पृथ्वी, जनवरी, भारत etc.

2. जातिवाचक संज्ञा-

वह संज्ञा जो किसी जाति, आजाति का बोध कराती है जातिवाचक संज्ञा होती है

जैसे-नदी, जानवर, अध्यापक, मंत्री, वकील, आम, चावल,, से लैपटॉप, सिम, लेख, लड़का ,etc

Note-प्राकृतिक आपदा को जातिवाचक में रखा जाएगा-भूकंप, ज्वालामुखी , etc

3 .भाववाचक संज्ञा (Abstract noun)-

, वह संज्ञा जो भाव,  गुण, अवस्था आदि को दर्शाती है|

जैसे- खुशी, ईमानदारी, बेईमानी, यवन, दुख, परिश्रम, बुराई, बुढ़ापा, उदासी, अच्छाई, प्रेम, क्रोध, भूख, सजावट, बनावट, वीरता, गुस्सा, क्रोध, साहस, गरीबी, जवानी, दूरी, पढ़ाई, मोहब्बत, आदि

4. द्रव्य वाचक संज्ञा-

यह शब्द जो किसी द्रव्य जैसे- खाने पीने की चीज, खनिज और धातु अर्थात जिसकी गिनती ना की जा सके द्रव्य वाचक संज्ञा कहलाता है

जैसे-तेल ,दूध, पानी, लोहा, सोना, चांदी, आदि

5.समूह वाचक संज्ञा-

ऐसा शब्द जिससे समूह या समुदाय का बोध हो उसे समूह वाचक संज्ञा कहते हैं

जैसे- दल, संगठन, सभा, परिवार, कक्षा, पुलिस, आर्मी ,गुच्छा, आदि

संज्ञा की परिभाषा ,भेद, एवं फ्री पीडीएफ Sangya Ki Paribhasha,Type,and Free pdf

A. विशेषण से भाववाचक संज्ञा का निर्माण-

  • कुटिल – कुटिललता
  • सरल – सरलता
  • युवा – यौवन
  • ऊंचा – ऊंचाई
  • लंबा – लंबाई
  • बुढ़ा – बुढ़ापा
  • वीर – वीरता
  • अमीरी – अमीर
  • गरीब – गरीबी
  • पीला → पीला

B. जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा का निर्माण

  • इंसान- इंसानियत
  • पुरुष – पुरुषत्व
  • स्त्री – स्त्रीत्व
  • बच्चा – बचपन
  • तपस्वी – तप

C. क्रिया से भाववाचक संज्ञा का निर्माण –

  • उड़ना – उड़ान
  • बनना – बनावट
  • उभरना – उभार
  • थकना – थकान
  • सजना – सजावट

D. अव्यय से भाववाचक संज्ञा का निर्माण अव्यय

  • अधिक – अधिकता
  • निकट- निकटता
  • समीप – सामीप्य
  • मना -मनाही
  • हाहा – हाहाकार

संज्ञा ka Handwritten FREE PDF NOTES- CLICK HERE

conclusion(निष्कर्ष)

आपको संज्ञा में सभी टॉपिक अच्छे से समझ में आ गए होंगे सभी प्रकार समझ में आ गए होंगे यह सभी टॉपिक एग्जाम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है |दोस्तों हमको आशा है कि आपका ये टॉपिक अच्छे से समझ में आ गया होगा आगे भी हिंदी के जितने भी टॉपिक हैं I हमारी वेबसाइट उनका विशेष विवरण है और यह मूल्यवान सामग्री है ऐसा कंटेंट आपको पैसे देने पर भी नहीं मिलेगा I तो यदि आप SSC GD , UPSI, RO, ARO , CIVIL SERVICES,etc Exams की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमसे इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहें समय-समय पर आपको अच्छी सामग्री मिलती रहेगी

संज्ञा की परिभाषा ,भेद, एवं फ्री  पीडीएफ (Sangya Ki Paribhasha,Type,and Free pdf)-


संज्ञा क्या है परिभाषा लिखिए?

व्यक्तियों , समस्त वस्तुएं , एवं सभी स्थानों आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं|



संज्ञा किसे कहते हैं इसके कितने भेद होते हैं?

व्यक्तियों , समस्त वस्तुएं , एवं सभी स्थानों आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं| संज्ञा के 5 भेद हैं|


संज्ञा की सरल परिभाषा क्या है?

व्यक्ति वस्तु एवं स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं|


भाववाचक संज्ञा क्या है?

, वह संज्ञा जो भाव,  गुण, अवस्था आदि को दर्शाती है|


द्रव्यवाचक संज्ञा क्या होती है?

यह शब्द जो किसी द्रव्य जैसे- खाने पीने की चीज, खनिज और धातु द्रव्य वाचक संज्ञा कहलाता है

Leave a Comment