सर्वनाम किसे कहते हैं-
वे शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होते हैं सर्वनाम कहते हैं I सर्वनाम का शब्दिक अर्थ होता है- सबका नाम
जैसे-वह दिल्ली जा रहा है I
वे मैदान में खेल रहे हैं
सर्वनाम के भेद –
#सर्वनाम के 6 भेद है–
1.पुरुषवाचक सर्वनाम I
2.निश्चयवाचक सर्वनाम/संकेत वाचक सर्वनाम I
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम I
4.सम्बंधवाचक सर्वनाम I
5.प्रश्न वाचक सर्वनाम I
6.निजवाचक सर्वनामI
1.पुरुषवाचक सर्वनाम –
ऐसे सर्वनाम जिनमें तीन पुरुषों का वर्णन होता है पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है
#1. कहने वाल (उत्तम पुरुष) – मैं, हम
उदाहरण – मैं जा रहा हूँ, हम खेल रहे हैंI
#2.सुननेवाला (मध्यम पुरुष) – तू ,तुम ,आप (आदर हेतु)
उदहारण-तुम स्कूल जा रहे हो I
#3.जिसके बारे में कहा जय (अन्य पुरुष)- यह,वह ,ये,वे,वो
उदाहारण-यह मेरी किताब है, वह चिड़िया है, यह पत्थर है, वे सैनिक हैं I
2.निश्चयवाचक सर्वनाम / संकेत वाचक सर्वनाम – (यह, वह, ये, वे,वो)
ऐसा सर्वनाम जो निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध कराता है उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं I इसे संकेत वाचक सर्वनाम कहते हैं I
उदाहरण – यह मेरा घर है I
3. अनीश्चयवाचक सर्वनाम -(कुछ, कोई)
ऐसा सर्वनाम जो अनिश्चित वास्तु या व्यक्ति का बोध कराएँ अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैंI
उदाहरण – कोई आया है I
कुछ दे दीजिए I
4 . सम्बन्धवाचक सर्वनाम- (जो/सो , जैसा वैसा)
ऐसे सर्वनाम जो दो उपवाक्यों को जोड़ते हैं संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं I
उदाहरण – जैसा करोगे, वैसा भरोगे I
जिसकी लाठी ; उसकी भैंसI
जितनी मेहनत उतनी सफलता I
जो करोगे सो भरोगे I
जो जीता वही सिकंदर I
5 . प्रश्नवाचक सर्वनाम – (क्या,क्यों,कब,कहाँ,कैसे,कौन)
ऐसा सर्वनाम जो प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किये जाते हैं प्रश्न वाचक सर्वनाम कहते हैं I
उदाहरण -यह किसकी पुस्तक है?
दूध में क्या गिर गया है?
यह किसकी कलम है?
बाहर दरवाजे पर कौन खड़ा है?
6 . निजवाचक सर्वनाम- (आप)
वे सर्वनाम जो स्वयं/खुद/स्वत:/आप का बोध कराएँ निजवाचक सर्वनाम कहलते हैं I
उदाहरण – मैं खुद स्कूल जाऊंगा I
मैं स्वयं खाना बनाऊंगा I
मैं अपने आप आ जाऊंगा I
# दोस्तो निम्नलिखित सर्वनाम टॉपिक का संक्षिप्त में वर्णान दिया गया है –
1.पुरुषवाचक सर्वनाम –
कहने वाल (उत्तम पुरुष) – मैं, हम
सुननेवाला (मध्यम पुरुष) – तू ,तुम ,आप (आदर हेतु)
जिसके बारे में कहा जय (अन्य पुरुष)- यह,वह ,ये,वे,वो
2.निश्चयवाचक सर्वनाम / संकेत वाचक सर्वनाम – (यह, वह, ये, वे,वो)
3. अनीश्चयवाचक सर्वनाम – (कुछ, कोई)
4.सम्बन्धवाचक सर्वनाम – (जो/सो , जैसा वैसा)
5 . प्रश्नवाचक सर्वनाम – (क्या,क्यों ,कब,कहाँ,कैसे,कौन)
6 . निजवाचक सर्वनाम. – (आप)
सभी सर्वनामो के उदाहरण निमन्लिखित है –
A.यहाँ पुरुषवाचक सर्वनाम का उपयोग करके कुछ वाक्य दिए गए हैं-
1. वह कल मेरे घर आया था।
2. उसने किताब पढ़ी और सो गया।
3. इसका मतलब समझाना बहुत जरूरी है।
4. उसके पास एक नया फोन है।
5. ये तुम्हारे दोस्त हैं।
6. इनका काम बहुत अच्छा है।
7. उसे कल स्कूल जाना है।
B.यहां निश्चयवाचक सर्वनाम के कुछ उधार दिए गए हैं-
- यह वह किताब है
- जिसे मैंने कल पढ़ा थाI
- वह मेरे दोस्त का घर है।
- इन्हें सभी लोग पसंद करते हैं।
- उन्हें यह खेल बहुत अच्छा लगता है।
- यहाँ तुम आराम से बैठ सकते हो।
- वह बिल्कुल सही समय पर आया।
- यह तुम्हारी जिम्मेदारी है।
- उस आदमी ने हमारी मदद की।
- यह काम तुमसे ही कराया जाएगा।
- ये सभी वस्त्र बहुत सुंदर हैं।
C.आनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण निमन्लिखित है-
कुछ हो गया है
कुछ ले लीजिये
D.संबंधवाचक सर्वनाम के कुछ उधारण निम्लिखित हैं–
जैसा करोगे वैसा करो
जैसी करनी वैसी भरनी
E.प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण निम्लिखित है-
तुम्हारा क्या नाम है?
तुम घर कब आओगे?
F.निजवाचक सर्वनाम के उदारण निमन्लिखित हैं-
मैं स्वयं खाना बनाऊंगा
तुम खुद ही चले जाओ
निष्कर्ष-
दोस्तों आपको सर्वनाम टॉपिक पढ़ने के लिए किसी अन्य पुस्तक को पढ़ने की आवश्यकता नहीं है पढने के बाद सर्वनाम के एक भी सवाल बहार से नहीं आएंगेI दोस्तों आशा करता हूं कि आपका यह कंटेंट पसंद आया होगा धन्यवाद I
सर्वनाम Handwritten Free Pdf download 👉 click here
FAQ
सर्वनाम के 6 भेद कौन से हैं?
1.पुरूषवाचक
2. निश्चयवाचक
3.अनिश्चयवाचक
4.संबंधवाचक,
5. सोप्रश्नवाचक
6.निजवाचक सर्वनाम
वे कौन सा सर्वनाम है?
व्यक्तिवाचक अन्य पुरुष
सर्वनाम की परिभाषा
संग्या के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को
हिन्दी में कुल कितने सर्वनाम हैं?
मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कोई, कुछ, कौन, क्या। कुल ११ सर्वनाम है
सर्वनाम किसे कहते हैं?
संग्या के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को
सर्वनाम का अर्थ क्या होगा?
सर्वनाम का अर्थ है सबका नाम
सर्वनाम का क्या महत्व है?
सर्वनाम संज्ञा के महत्व की जानकारी देता है
सर्वनाम का क्या कार्य है?
संज्ञा का स्थान लेना
सर्वनाम के गुण बताइए?
सर्वनाम के 4 गुण सांख्य मामला लिंग व्यक्ति
सर्वनाम बच्चों को कैसे सिखायें
सर्वनाम का महत्त्व बता कर